Sunday, December 21, 2025

रोटरी डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस 20 दिसम्बर को, सैकड़ों रोटेरियन जुटेंगे

भिलाई : न्यूज़ 36 : रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 के प्रांतपाल रोटे अमित जायसवाल और डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला रोटे पल्लवी जायसवाल के नेतृत्व में आयोजित डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस संगम मित्रों का, में शामिल होने अब तक सर्वाधिक 1100 से अधिक रोटरी सदस्यों ने पंजीयन करा लिया है।

Oplus_16908288

सभी रोटेरियन 19 दिसंबर से रायपुर पहुंचना शुरू करेंगे। रोटरी डिस्ट्रिक्ट मीडिया चेयरमैन रोटे नितिन जैन, को-चेयरमेन रोटे पंकज माहेश्वरी, रोटे सुनील क्याल, रोटे मनोज राय, रोटे सुनील दुबे और रोटे सहिंता चंद ने बताया कि इस कांफ्रेंस की पूर्व संध्या पर 19 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के प्रमुख आधार स्तंभों, जिनमें उद्योगपति, शिक्षाविद एवं समाजसेवी के साथ नए व्यावसायिक गठजोड़, व्यावसायिक संभावनाओं की तलाश पर विशेष फोकस रहेगा। 20 दिसंबर को डिस्ट्रिक्ट कांफ्रेंस होगी। 21 दिसंबर को 100 से अधिक क्लब के अध्यक्ष चुने जाएंगे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news