Sunday, December 21, 2025

बीएसपी के फैसलों के विरोध में उपवास पर रहेंगे विधायक देवेंद्र

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव ने सेल-बीएसपी प्रबंधन के जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ गांधीवादी तरीके से आंदोलन का ऐलान किया है। विधायक यादव 20 और 21 दिसंबर को सिविक सेंटर भिलाई चौक पर सुबह 10 बजे से दो दिवसीय उपवास पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए उन्होंने ट्रेड यूनियनों, सामाजिक और व्यापारिक संगठनों से समर्थन मांगा है।

Oplus_16908288

विधायक ने सभी मजदूर यूनियनों और संगठनों को पत्र लिखकर कहा है कि भिलाई इस्पात संयंत्र भिलाई की पहचान और शान है, लेकिन प्रबंधन की कुछ नीतियां आमजन और श्रमिकों के हितों के विरुद्ध हैं। उन्होंने कहा कि अब भिलाई से जुड़े सभी लोगों को एकजुट होकर विरोध दर्ज कराना होगा। विधायक ने रिटेंशन स्कीम के आवास नियमों को वापस लेने, कार्मिकों को न्यूनतम वेतन, टाउनशिप’ मार्केट के लीज नवीनीकरण, सेक्टर-9 अस्पताल के निजीकरण को रोकने और हाउस फार आल योजना जैसे मुद्दों को प्रमुख बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन बजट कटौती के नाम पर कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों, सेवानिवृत्त व पूर्व कर्मचारियों की शिक्षा, चिकित्सा और आवास सुविधाओं में कटौती कर रहा है। साथ ही, लीज व रिटेंशन आवासों के किराए में मनमानी वृद्धि कर दबाव बनाया जा रहा है। संयंत्र में वर्षों से कार्यरत श्रमिकों की छंटनी कर 20 प्रतिशत कटौती का लक्ष्य रखा गया है, जबकि ठेका श्रमिकों को न्यूनतम वेतन भी नहीं मिल रहा है। विधायक ने इंटक, सीटू, एटक, एक्टू, स्टील यूनियन, ठेका श्रमिक यूनियन, बीएकेएस एचएँएमएस, आफिसर्स एसोसिएशन, एसएसीएसटी एम्प्लाइज एसोसिएशन सहित सभी संगठनों से आंदोलन में सहयोग की अपील की है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news