Sunday, December 21, 2025

दुर्ग रेंज में आरक्षक भर्ती 2024 : 18 चयनित अभ्यर्थियों को SSP ने सौपे नियुक्ति पत्र

दुर्ग : न्यूज़ 36 : आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023-24 के अंतर्गत दुर्ग रेंज में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया निरंतर आगे बढ़ रही है। चयनित अभ्यर्थियों के चरित्र सत्यापन एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत उन्हें आरक्षक पद पर नियुक्ति पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय कुमार अग्रवाल के द्वारा प्रदान किए गए।

Oplus_16908288

अब तक दुर्ग रेंज में कुल 18 चयनित आरक्षकों को सभी दस्तावेजों का विधिवत सत्यापन पूर्ण होने के पश्चात आरक्षक पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए जा चुके हैं। संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि शेष चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज एवं चरित्र सत्यापन की प्रक्रिया भी चरणबद्ध तरीके से जारी है, जिसे शीघ्र पूर्ण किया जाएगा। नव-नियुक्त आरक्षकों को विभागीय नियमों, कर्तव्यों एवं अनुशासन से अवगत कराते हुए प्रशिक्षण प्रक्रिया से जोड़ा जाएगा, ताकि वे पुलिस विभाग की जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर सकें। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से दुर्ग रेंज को नई ऊर्जा एवं मानव संसाधन सुदृढ़‌ता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।पुलिस प्रशासन ने चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा जताई है कि वे पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं सेवा भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news