भ्रष्टाचार ने तोड़ा जनता का विश्वास : संतोष वर्मा
साजा(अभिषेक): न्यूज़ 36 : ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता संतोष वर्मा ने राज्य की वर्तमान सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में ‘कुशासन’ अपनी चरम सीमा पर है, जिसके कारण आम जनता का विश्वास पूरी तरह से टूट चुका है। वर्मा ने दो टूक कहा कि सरकार जनकल्याण से पूरी तरह विमुख हो चुकी है और केवल पूंजीपतियों तथा चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुँचाने में व्यस्त है।

वर्मा ने दावा किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सेवाओं की स्थिति बद से बदतर हो गई है।”मुख्यमंत्री सिर्फ घोषणाएँ कर रहे हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत यह है कि साजा सहित ग्रामीण अंचलों में पेयजल की एक भी नई परियोजना शुरू नहीं हुई है, और सड़क निर्माण का काम पूरी तरह से ठप्प है। विकास का पहिया थम चुका है। सरकारी पैसा गरीबों तक पहुँचने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है।”
वर्मा ने कड़े शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी क्षेत्रों में सुधार के लिए आवंटित करोड़ों का बजट भी ठीक से खर्च नहीं हुआ, जिससे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएँ और शिक्षा व्यवस्था जर्जर हो गई हैं।
‘रबी का संकट जानबूझकर पैदा किया गया’
संतोष वर्मा ने रबी फसल के दौरान किसानों को हुई परेशानी को ‘जानबूझकर पैदा किया गया संकट’ बताया।
खाद की कालाबाजारी: “रबी बुआई के समय किसानों को खाद और बीज के लिए दर-दर भटकना पड़ा। यह सरकार की अक्षमता नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार और कालाबाजारी को संरक्षण देने का परिणाम है। किसानों पर बुआई की लागत का अनावश्यक बोझ डाला गया।”
वर्मा ने आरोप लगाया कि धान खरीदी केंद्रों पर टोकन की परेशानी एक संगठित विफलता थी, जिसके कारण किसान अपनी उपज समय पर नहीं बेच पाए और उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा।
रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए श्री वर्मा ने कहा कि युवाओं के साथ धोखा किया गया है। “सरकार ने रोजगार सृजन के जितने भी वादे किए, वे सब हवा-हवाई साबित हुए हैं। शिक्षित युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं, लेकिन सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जानबूझकर धीमी की जा रही है, ताकि युवाओं का भविष्य अंधकार में रहे।”
उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी गंभीर सवाल खड़े किए। “छोटे शहरों में भी आपराधिक घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो चुका है और प्रशासन का रवैया लापरवाह और ढुलमुल है।”
वर्मा ने अंत में ललकारते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज बनकर इस निकम्मी और निष्क्रिय सरकार के खिलाफ लगातार संघर्ष करती रहेगी। आगामी विधानसभा चुनावों में प्रदेश की जनता इस कुशासन को करारा जवाब देगी और सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।”
