Monday, December 22, 2025

जेवरात एवं रकम की चोरी करने वाला आरोपी गया जेल

भिलाई : न्यूज़ 36 : फाइनेंस कंपनी में सर्विस ड्राइवर का काम करने वाले चोरी के आरोपी को पुरानी भिलाई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल दाखिला किया गया है।

Oplus_16908288

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी शंकर राव पिपलकर निवासी चरोदा पुरानी भिलाई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 7 दिसंबर को 12:00 बजे वह अपने रिश्तेदारी के कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर गया हुआ था। किराएदार अपने नए मकान में शिफ्ट हो रहे थे ।वह सभी 9 बजे अपने नए मकान में चले गए थे। 8 दिसंबर को सुबह पड़ोसी बताए कि मकान का ताला टूटा हुआ है। तब वह अपने पत्नी को साथ रायपुर से आकर देखा तो दरवाजा एवं अलमारी के ताले टूटे हुए थे। अलमारी से एवं लोहे की ट्रंक से लोहे चांदी के जेवरात सोने का एक झुमका, मंगलसूत्र, दो फुल्ली, बच्चे का एक बैग, सोने की अंगूठी, चांदी की दो पायल एवं नगदी 5000 रुपए तथा सुभाष चंद्र स्वर्णकार के कमरे से सोने के कान का झुमका, मंगलसूत्र, चांदी के पायल, नगदी 10000 रुपए आदि की चोरी कर ले गया है। शिकायत के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। पुलिस ने संदिग्ध भुवनेश्वर डहरिया निवासी चरोदा भिलाई तीन को पकड़कर पूछताछ में लिया। उसने अपना अपराध स्वीकार किया। चोरी की रकम को खर्च कर देना बताया ।आरोपी से सोने चांदी के जेवर जब्त किए गए हैं।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news