भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई शहर और रिसाली के वाडौँ में 17 दिसंबर को पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। क्योंकि निगम के फिल्टर प्लांट के मेन पाइप लाइन में लगा सुलुस वाल्व लीकेज हो गया है, जिससे रोजाना हजारों लीटर पानी व्यर्थ बहता रहता है। इसकी मरम्मत के लिए 16 दिसंबर को शटडाउन लिया गया। मंगलवार को इंजीनियरों की टीम लीकेज को सुधारने का काम शुरू करेगी।

मेन पाइप लाइन होने की वजह से इसे बनाने में 10 से 12 घंटे का समय लग सकता है। इसी वजह से 17 दिसंबर को पूरे भिलाई और रिसाली के अधिकांश वाडों में पर्याप्त पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगी। हालांकि टाउनशिप क्षेत्र में इसका असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि यहां बीएसपी पानी सप्लाई करता है। भिलाई के 77 और 66 एमएलडी से भिलाई और रिसाली मिलाकर करीब 18 टंकियों में पानी भरा जाता है।
इन टंकियों से पानी सप्लाई नहीं होगी। हालांकि सभी जोन में दो-दो पानी टैंकर से पानी सप्लाई की जाएगी।
