Monday, December 22, 2025

बीएसपी के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे विधायक देवेंद्र

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव सेल बीएसपी प्रबंधन के जन विरोधी निर्णय के खिलाफ गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन करेंगे। विधायक 20 और 21 दिसंबर को 2 दिन उपवास रखकर सिविक सेंटर भिलाई चौक पर सुबह 10 बजे से हड़ताल पर बैठेंगे। विधायक यादव का कहना है कि सेल बीएसपी प्रबंधन बजट में कटौती कर कार्मिकों, ठेका श्रमिकों, सेवानिवृत्त और पूर्व कार्मिकों को दी जाने वाली शिक्षा, चिकित्सा और आवास जैसे अनिवार्य और महत्वपूर्ण सुविधाओं में कटौती कर रही है।

Oplus_16908288

लीज और रिटेंशन स्कीम के तहत आबंटितों आवास की शर्तों में बदलाव कर किराए की दर मे मनमानी बढ़ोतरी की गई है, लीजधारियों को नोटिस जारी आवास खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। बता दें कि विधायक देवेंद्र ने डायरेक्टर इंचार्च सीआर महापात्र से मिलकर लोगों की समस्याएं बताई थी। कार्मिक एवं जनहित में ई रिटेंशन स्कीम को वापस लेने आग्रह किया था। साथ ही रिवर्स बिडिंग को बंद करने, भारत सरकार श्रम मंत्रालय द्वारा निर्धारित दर है उसका भुगतान समय पर वर्करों को दिए जाने से संबंध में अवगत करवाया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news