भिलाई : न्यूज़ 36 : देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं विकासोन्मुख बनाने के उद्देश्य से “एक देश-एक चुनाव’ विषय पर एक विशेष जागरुकता एवं संकल्प कार्यक्रम का आयोजन 19 दिसंबर को किया जा रहा है। प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के व्यापारीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे इस अवसर पर ‘एक देश-एक चुनाव” की अवधारणा पर प्रकाश डाला जाएगा। इससे बार-बार होने वाले चुनावों से उत्पन्न आर्थिक बोझ, प्रशासनिक बाधाएं एवं व्यापारिक अनिश्चितता में कमी आएगी।
साथ ही विकास कार्यों को गति मिलेगी और नीति-निर्माण अधिक प्रभावी होगा। इन धारणाओं पर संकल्प लिया जाएगा कि एक देश एक चुनाव होना चाहिए।
अजय भसीन ने जानकारी दी कि व्यापारी वर्ग देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इस तरह के राष्ट्रीय विचारों में उनकी भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
19 दिसंबर शुक्रवार को यह कार्यक्रम दिन में 12 बजे सी ए बिल्डिंग सिविक सेंटर में आयोजित है।

इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने एक बैठक का आयोजन चेम्बर कार्यालय में सम्पत्र इई। इस बैठक में भिलाई चेम्बर अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा, रितेश अग्रवाल, प्रेम रतन गहलोत, संतोष गेहानी, शिवराज शर्मा, सुनील मिश्रा, निरंकार सिंह व अनेक्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रेस विज्ञाप्ति के माध्यम से यह सूचना शंकर सचदेव ने दी।
