Monday, December 22, 2025

भिलाई के सुपेला स्थित काली माता मंदिर में चोरी, दान पेटी से नकदी ले उड़े अज्ञात चोर

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई के सुपेला नेहरु भवन रोड स्थित काली माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पेटी को निशाना बनाते हुए उसमें रखी नकदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी मंदिर समिति को उस समय हुई जब नियमित पूजा-अर्चना के लिए पंडित जी मंदिर खोलने पहुंचे, तो दान पेटी खुली और रुपये गायब पाए गए। इसके बाद तत्काल सुपेला थाना पुलिस को सूचना दी गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है।

Oplus_16908288

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरु कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, वहीं मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया है। स्थानीय श्रद्धालुओं और मंदिर समिति ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news