भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई के सुपेला नेहरु भवन रोड स्थित काली माता मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पेटी को निशाना बनाते हुए उसमें रखी नकदी चोरी कर ली। घटना की जानकारी मंदिर समिति को उस समय हुई जब नियमित पूजा-अर्चना के लिए पंडित जी मंदिर खोलने पहुंचे, तो दान पेटी खुली और रुपये गायब पाए गए। इसके बाद तत्काल सुपेला थाना पुलिस को सूचना दी गई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा हो गया है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरु कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, वहीं मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्रों में पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया है।
स्थानीय श्रद्धालुओं और मंदिर समिति ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
