भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रशासनिक स्तर पर एक अहम बदलाव किया गया है। संयंत्र प्रबंधन ने अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों के तबादला व पदस्थापन के आदेश तत्काल प्रभाव से जारी किए है।

शिवराजन, जो अब तक महाप्रबंधक (सीएसआर) के पद पर कार्यरत थे, उन्हें महाप्रबंधक (व्यापार उत्कृष्टता) के रूप में पदस्थ किया गया है। वहीं महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत मनोज कुमार दुबे को अब महाप्रबंधक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उप महाप्रबंधक (सीएसआर) अपर्णा चंद्रा को (एलए एंड पीआर) के समान पद पर स्थानांतरित किया गया है। उप महाप्रबंधक यशवंत कुमार साहू को उप महाप्रबंधक के रूप में नई पदस्थापना मिली है। इसी क्रम में उप प्रबंधक (शिक्षा) अशोक सिंह को उप प्रबंधक (टीएसडी-एस्टेट) तथा जूनियर मैनेजर (टीएसडी-एस्टेट) मनोज कुमार को कनिष्ठ प्रबंधक (शिक्षा) के पद पर पदस्थ किया गया है। सभी अधिकारियों को संबंधित सीजीएम-जीएम के अधीन रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं विभिन्न विभागों में कार्यरत कुल 12 कर्मचारियों का स्थानांतरण प्रशासनिक एवं कार्यात्मक आवश्यकताओं के तहत किया गया है। इन कर्मचारियों को यूआएम, कोको ओवन, आरएसएम, एसएमएस-2, एसएमएस-3, ओएचपी और प्लेट मिल जैसे विभागों से हटाकर एमडब्ल्यू आरएम, यूआएम और टीएंडटी विभागों में पदस्थ किया गया है।
तबादले में मोहम्मद इकबाल अंसारी, जोगेंद्र कुमार, विजय कुमार एक्का, एस. वेंकट कोंडा रेड्डी, संतोष कुमार मिश्रा,-अभिषेक कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह राजपूत, सुमन रानी, भुक्या श्रीकांत, हिमांशु प्रसाद, बसंत कुमार और राहुल पाठक शामिल हैं। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी कर्मचारियों की वरिष्ठता पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
