Monday, December 22, 2025

कैंप 2 में उधारी 15 हज़ार नहीं देने पर दोस्त के सिर पर पटका था पत्थर,आरोपी गिरफ्तार

चंद घंटे में ही छावनी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

भिलाई : न्यूज़ 36 : उधार में दिए रुपए वापसी की बात को लेकर उपजे विवाद पर सतनाम नगर कैंप 2 में कल रात को कंक्रीट पत्थर से हमला करने वाले आरोपी शिवा कौसरे को घटना के चंदघण्टे पश्चात छावनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उपपुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि प्रार्थी जय कुमार यादव निवासी सूर्या नगर फल मण्डी कैम्प 2 भिलाई थाना छावनी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि 13 दिसंबर के शाम करीबन 06:00 बजे वह सतनाम नगर कुआ के पास में बैठता था। पास में ही आहत नीलकमल जांगड़े उर्फ नीलू व आरोपी शिवा कोसरे दोनो बैठकर शराब पी रहे थे। आरोपी शिवा कोसरे व्दारा आहत नीलकमल को पूर्व में दिए गए उधार के रकम 15,000/- को वापस मांगे जाने पर आहत नीलकमल व्दारा आरोपी शिवा की अभी मेरे पास इतने पैसे नहीं है 3,500/- रुपए है जिसमें से 2,000/- रुपए दे दूंगा बाकी पैसा धीरे-धीरे वापस करूंगा कहने पर आरोपी शिव द्वारा आहत नीलकमल को मारपीट करने लगा। जिसे प्रार्थी द्वारा समझाया था उनका विवाद बढ़ते गया तथा रात्रि करीबन 8:30 बजे आरोपी शिवा ने रोड गड्डा करने से निकले कंक्रीट पत्थर का बड़ा टुकड़ा को उठाकर नीलकमल को जान से मारने की नीयत से उसके सिर में दे मारा जिससे नीलकमल वहीं पर गिर गया तथा मारपीट से उसका सिर फटने से खून निकलने लगा तब नीलकमल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया।

Oplus_16908288

जिसकी हालत नाजुक बनी होने की रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध क्रमांक 634/2025 धारा 109 थी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान आरोपी शिचा कौसरे की पताशाजी कर घटना के चंद घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news