Monday, December 22, 2025

कैंप 2 एरिया में सिर पर पत्थर पटक कर जानलेवा हमला, युवक की हालत गंभीर

जांच में जुटी छावनी पुलिस

भिलाई : न्यूज़ 36 : छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि 10 बजे के करीब सतनामी पारा में दो युवकों के मध्य आपसी विवाद के बाद एक ने सड़क पर पड़े कंक्रीट के हिस्से को सिर पर दे मारा। घायल को गंभीर अवस्था में शासकीय अस्पताल सुपेला में इलाज के लिए दाखिल कराया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। छावनी पुलिस अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।

Oplus_16908288

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि कल रात को सतनामी पारा कैंप 2 में कल रात को नीलू जांगड़े 28 वर्ष एवं शिव कोसरे 32 के मध्य आपसी विवाद हो गया। इस पर आवेश में आकर शिवकोसारे ने सीमेंट रोड के एक पत्थर नुमा कंक्रीट हिस्से को उठाकर नीलू जांगड़े के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए सिर पर पटक दिया। इस जानलेवा हमले में नीलू जांगड़े वहीं सड़क पर गिर गया। जिसे तत्त्काल इलाज के लिए शासकीय अस्पताल सुपेला में दाखिल कराया गया। जहां उसकी स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है। पुलिस को 10 बजे घटना की सूचना मिलते ही अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। घायल नीलू जांगड़े को घोट ज्यादा लगने के कारण घटना के संबंध में बता पाने की स्थिति में नहीं है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news