भिलाई : न्यूज़ 36 : खुर्सीपार ने पुलिस ने वर्ष 2016 में धारा 407, 511, 120बी व 34 के तहत दर्ज प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में प्रार्थी अनिल कुमार मिश्रा, निवासी झारसागुड़ा (ओडिशा) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके चालक को ट्रक में 19 टन 319 किलो एल्युमिनियम वायर लोड कर बेंगलुरु ले जाना था, लेकिन चालक ने अन्य आरोपितों के साथ मिलकर भिलाई में एल्युमिनियम वायर बेचकर गबन करने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक जब्त कर नौ आरोपियों को उसी समय गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि मामले का मुख्य आरोपित पतीता बाघ (45), निवासी खीरपुर, थाना सुबरनापुर, जिला वीर महाराजपुर (ओडिशा) मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया था।

आरोपी के संबंध में सूचना मिलने पर खुर्सीपार पुलिस ने ओडिशा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
