Friday, January 2, 2026

विशेष बच्चों के लिए स्वास्थ्य शिविर में सहभागिता दी अल मदद सोसाइटी ने  

भिलाई : न्यूज़ 36 : अल-मदद फाउंडेशन और वेलफ़ेयर सोसायटी की ओर से विश्व दिव्यांग दिवस पर विशेष बच्चों के लिए संचालित प्रयास स्कूल सुपेला में स्वास्थ्य शिविर में सहभागिता दी गई। जिसमें स्कूल के सभी बच्चों का शंकराचार्य मेडिकल कालेज से आए विशेषज्ञों द्वारा ब्लड टेस्ट,एचबी टेस्ट एवं रूटीन चेकअप किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग दुर्ग जिला की ओर से बच्चों को व्हील चेयर, बैसाखी और कान की मशीन उपलब्ध कराई गई, वहीं सभी बच्चों को अल मदद सोसाइटी की ओर से नाश्ता वितरित किया गया।  अल-मदद सोसायटी की अध्यक्ष अंजुम अली ने इस मौके पर कहा कि इन विशेष बच्चों के लिए हम जितना भी करें वह कम है। इसलिए समाज के सभी वर्ग को इन बच्चों के लिए आगे आना चाहिए। शिविर में पैथोलॉजिस्ट कौसर खान, डॉ. संजय गुप्ता और डॉ. अमरीन कुरैशी ने विशेष योगदान दिया। वहीं तलत खान सहयोगी रही।  स्कूल के सभी शिक्षकों व अन्य स्टाफ के सहयोग से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अल मदद सोसाइटी के सचिव कौसर खान, सहसचिव शीरीन कुरैशी, कोषाध्यक्ष शाहीन खान, डॉ अमरीन,नीलोफर, फरीदा अली, रानी, जुल्फी, आयशा आलम, एस एन शेख़, फरहीन नाज, मिस्बाह, साबरा, रुखसाना सिद्दीकी, गुल निशा और शमीम अशरफी सहित अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news