Friday, November 28, 2025

जीई फाउंडेशन के कार्यों को सराहा मंत्री राजवाड़े ने 

भिलाई : न्यूज़ 36 : सामाजिक संस्थान गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार 28 नवंबर को राजधानी रायपुर में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से सौजन्य भेंट की गई। इस दौरान जीई फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई ने मंत्री राजवाड़े का आत्मीय स्वागत किया तथा उन्हें संस्था के कार्यों से अवगत कराया। प्रदीप पिल्लई ने उन्हें बताया कि फाउंडेशन की ओर से अंचल के आंगनबाड़ी केंद्रों में सुपोषण अभियान तथा दिव्यांग जनों के लिए विभिन्न सेवाभावी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

Oplus_16908288

जिससे आंगनबाड़ी में बच्चों को सुपोषित किया जा सके और दिव्यांग जनों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। मंत्री राजवाड़े ने जीई फाउंडेशन के साल भर चलने वाले कार्यक्रमों को बेहद सराहा तथा निकट भविष्य में संस्था के आयोजनों में भी शामिल होने की बात कही।

Oplus_16908288

उन्होंने संस्थान के जनहितकारी प्रयासों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news