Friday, November 28, 2025

राजधानी एक्सप्रेस की तत्काल बुकिंग के लिए अब आधार OTP जरुरी

न्यूज़ 36 : बिलासपुर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12441) की अगली यात्रा सोमवार, 1 दिसंबर को होनी है। इस यात्रा के लिए तत्काल टिकटों की बुकिंग 30 नवंबर से शुरु होगी। रेलवे ने इसके लिए आवश्यक तकनीकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। बताया गया है कि आज सुबह ही संबंधित ज़ोनल डेटाबेस में इस ट्रेन के लिए आधार ओटीपी सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है।

Oplus_16908288

मालूम हो कि रेलवे बोर्ड ने हाल ही में तत्काल टिकट योजना में बड़ा बदलाव करते हुए आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण को अनिवार्य कर दिया है। अब देशभर की सूचीबद्ध ट्रेनों में तत्काल टिकट लेते समय यात्री को अपना आधार नंबर दर्ज कर ओटीपी सत्यापन पूरा करना होगा।

Oplus_16908288

बिना ओटीपी सत्यापन के तत्काल टिकट की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकेगी। रेलवे का कहना है कि इस बदलाव से फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी और वास्तविक यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news