Friday, November 28, 2025

संविधान दिवस पर “जय भीम” के नारों से गूंज उठी बौद्ध भूमि

भिलाई : न्यूज़ 36 : कोसा नगर स्थित बौद्ध भूमि में संविधान दिवस बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर दो दिवसीय जय भीम मेला का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मेले और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का खूब आनंद लिया।

Oplus_16908288कार्यक्रम के दौरान बाबा भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा का अनावरण विधायक रिंकेश सेन ने किया। प्रतिमा अनावरण के समय भारी भीड़ उमड़ी और पूरा परिसर “जय भीम” के नारों से गूंज उठा। विशेष रूप से मुंबई से गोल्ड मैन, रायपुर आईजी, रायपुर कमिश्नर और विधायक ललित चंद्राकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

इस दौरान स्वागत भाषण कार्यक्रम संयोजक डॉ. उदय कुमार ने दिया। जय भीम मेले में हजारों की संख्या में लोगों की भागीदारी देखने को मिली, जहां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन राजेश बंजारी और रजनी रजक ने किया, जबकि अंत में धन्यवाद ज्ञापन नरेंद्र शेंडे ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संविधान और बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news