Friday, November 28, 2025

पुरुष नसबंदी को प्रोत्साहित करने पहल, 4 दिसंबर तक लगाएंगे शिविर

भिलाई : न्यूज़ 36 : ग्राम उरला नगर निगम चरोदा भिलाई 3 में स्वास्थ्य विभाग ने मोर मितान मोर संगवारी चौपाल आयोजित की गई। जहां पुरुष नसबंदी पखवाड़ा अंतर्गत प्रथम चरण में पुरूष नसबंदी के संबंध में विभिन्न भ्रांतियां व मिथकों को दूर किया गया। इस दौरान पुरुष नसबंदी अपनाने वाले हितग्राहियों ने अपने अनुभव नव दम्पतियों को बताए। विभाग द्वारा इन्हें पुरस्कृत किया गया।

Oplus_16908288

दूसरे चरण में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रो में पुरुष नसबंदी शिविर 28 नवंबर गुरुवार से शुरू किए गए हैं, जो 4 दिसंबर तक विभिन्न स्थलों में होंगे। कलेक्टर अभिजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुवनेश्वर कठौतिया, मेडिकल आफिसर डॉ. शिखर अग्रवाल व डा कीर्ति तिर्की के संयुक्त मार्गदर्शन में स्वास्थ्य संस्थानों और विभिन्न ग्रामों में जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा। बी ईटी ओ व शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा भिलाई राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के सैय्यद असलम ने बताया कि इस वर्ष ‘’स्वस्थ एंव खुशहाल परिवार-पुरुष सहभागिता से होगा यह सपना साकार’’ की थीम को लेकर फील्ड में प्रतिदिन चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से पुरुषों में नसबंदी को बढ़ावा देने कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
सैय्यद असलम ने बताया कि एन एस व्ही टी पुरुष नसबंदी सरल एवं आसान है बिना चीर बार के दो टांकें के माध्यम से सर्जन चिकित्सक द्वारा किया जाता है। पुरुष नसबंदी कराने पर उसको शासकीय सेवा अथवा प्रायवेट लिमिटेड कंपनी ठेका मजदूरी में सात दिन के अवकाश की पात्रता रहतीं है। शासन हितग्राहियों के खाते में 3000 की राशि प्रोत्साहन राशि देती है।
उन्होंने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की भागीदारी महिलाओ की अपेक्षा कम रहती है जबकि महिलाएं इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। हालांकि पुरुषों की आधुनिक प्रणाली से नसबंदी में समय कम लगता है। पुरुषों में किसी भी तरह कमजोरी ओर पुरुषार्थ में कमी नहीं आती है। पुरुष नसबंदी को लेकर मिथकों और भ्रांतियां को भी लगातार दूर किया जा रहा है।
कार्यक्रम में एल एच व्ही श्रीमती आर विश्वास ने पुरुषों से आह्वान किया कि महिलाए बढी जिम्मेदारी परिवार की उठाती है गर्भधारण,प्रसव ओर नवजात शिशुओं को दो से ढाई वर्ष स्तनपान कराकर घरेलू काम काज भी करतीं ऐसे में उनके साथी पुरुषों को स्थाई विधि पुरुष नसबंदी अपनाना चाहिए। कार्यक्रम में एम टी कांति विभोर, एएनएम श्रीमती वर्षा वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा साहू, मितानिन संतोषी पटेल, आंगनबाड़ी सहायिका कुसूम साहूओर पुरुष व महिला हितग्राही उपस्थित थे।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news