दुर्ग : न्यूज़ 36 : पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात को एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे स्थित मकान में जा घुसी। कार सवार को गंभीर घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही एक तीन सवारी दुपहिया वाहन ने सामने से आ रही कार को जबरदस्त ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में दुपहिया वाहन में सवार तीनों ही युवकों को चोट आयी जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया।

पुलगांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 24 नवम्बर की रात्रि 11:30 बजे सफेद रंग की कार सीजी 07 CN 1034 के चालक अंजोरा की ओर से दुर्ग तरफ जा रहा था। कार की गति अत्यधिक तेज होने के कारण कार चालक वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे स्थित मकान में घुसा दिया है। संजीव निषाद के मकान के सामने का हिस्सा एवं बगल में उनके भाई अजय निषाद के मकान का हिस्सा लोहे के गेट बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रार्थी संजीव निषाद पिता स्वर्गीय शिवकुमार निषाद उम्र 37 साल शिवपारा पुलगांव की रिपोर्ट पर से पुलगांव पुलिस के द्वारा वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कार को थाना लाया गया है। घायल कार चालक को इलाज हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जिसे बीएम शाह अस्पताल रेफर किया गया है।
ट्रिपल सवार दुपहिया वाहन ने कार को मारी ठोकर
प्रार्थी गिरधरलाल साहू पिता स्वर्गीय आसाराम साहू उम्र 51 साल ग्राम मटिया थाना पोस्ट अर्जुदा जिला बालोद ने रिपोर्ट दर्ज कराया की 24 नवम्बर को रायपुर से कार से शादी कार्यक्रम से वापस ग्रीन सिटी वापस आ रहे थे। कल रात 10:45 में महेश कॉलोनी ग्रीन सिटी के क्रॉसिंग के पास एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 सी के 1449 जिसमें तीन व्यक्ति सवार होकर दुर्ग की ओर आ रहे थे। एक्टिव के चालक द्वारा अपनी एक्टिवा को तेज गति लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर कार को जोरदार ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे एक्टिवा में सवार तीनों घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल ले जाया गया। जिसमें से एक व्यक्ति को इलाज कर वापस घर भेज दिया, एक व्यक्ति जिला अस्पताल में भर्ती है, गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को बीएम शाह अस्पताल में रेफर किया गया है। अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
