Friday, November 28, 2025

जिस स्कूल में पढ़े विधायक रिकेश वहीं 67.05 लाख की सौगात,

ऑफिस, क्लास सहित दर्जन भर नये कक्ष, विधायक ने किया भूमिपूजन

भिलाई : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को अपने मुख्य एजेंडा में शामिल कर हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना चाहती है। आज शासकीय हाई स्कूल कैम्प-2 में 67.05 लाख रूपये के विकास कार्यों का वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भूमिपूजन करते हुए उक्त बातें कहीं।

Oplus_16908288

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा ही सबसे बड़ा धन है और सरकार शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रही है। शिक्षकों के साथ अभिभावक भी बच्चों की पढ़ाई के लिए मेहनत करें, इससे निश्चित रूप से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। क्योंकि सबसे बड़ा धन विद्या धन है। हमें शिक्षा को बेहतर करने के लिए लगातार काम करना है।
बता दें कि यह वही स्कूल है जहां रिकेश सेन ने स्वयं प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। विधायक बनने के बाद वो विधानसभा की सभी शासकीय स्कूलों का, भवनों का, सुविधाओं का कायाकल्प करने लगातार काम करते दिखाई पड़ते हैं। आज इस शासकीय स्कूल को लगभग 10 से अधिक नये कमरों की सौगात मिलना यह दिखाता है कि विधायक अपने क्षेत्र में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सेन ने बताया कि शासकीय हाई स्कूल कैम्प-2 में 3 आधुनिक क्लास रूम, प्राचार्य एवं ऑफिस कक्ष, दो विद्यार्थी कक्ष, बालक एवं बालिका वॉशरूम 2, प्रथम तल पर 2 क्लास रूम, लायब्रेरी रूम, कम्प्यूटर रूम, आर्ट रूम, दो वॉशरूम बालक व बालिका के लिए निर्माण होना है।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news