Friday, November 28, 2025

विधायक रिकेश की पहल पर अम्बेडकर भवन का हुआ कायाकल्प

समाज ने जताया आभार

भिलाई : न्यूज़ 36 : बुद्ध भूमि कोसा नगर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर सांस्कृतिक भवन का कायाकल्प विधायक वैशाली नगर रिकेश सेन की निधि से पूरा हुआ है। संधारण और सौंदर्यीकरण कार्य पूरा होने के बाद विधायक रिकेश सेन ने रविवार 23 नवंबर को इस भवन का लोकार्पण किया। 
इस दौरान अपने उद्घाटन भाषण में डॉ उदय धाबर्डे ने कहा कि संविधान दिवस के ठीक पहले विधायक सेन ने यह उपहार दिया गया है, जिसके लिए बौद्ध समुदाय आभारी है। उन्होंने बताया कि विधायक निधि से भवन का संधारण कर नई टाइल्स, दीवारों की फिनिशिंग पुट्टी, खिड़कियों की मरम्मत, पूरे हॉल में पेंट तथा नए पंखे और झूमर लगाए गए है।

Oplus_16908288

अपने उद्बोधन में विधायक रिकेश सेन ने कहा कि बौद्ध भूमि के विकास के लिए उन्होंने एक रोड मैप तैयार कर रखा है जिससे आने वाले वर्षों में बुद्ध भूमि की एक विशेष पहचान बनेगी। आयोजन में उपाध्यक्ष माया सुखदेव महिला समिति अध्यक्ष दानशीला रामटेके ,सचिव ज्ञानचंद टेंभुर्णीकर ,सहसचिव गौतम डोंगरे ,जयेन्द्र चिंचखेड़े सदस्य और मनोनीत सदस्य घनश्याम गणवीर,अशोक धवले,बीआर कठाणे रविंद्र रामटेके ,शैलेंद्र शिंदे ,माधुरी बौद्ध, सविता मेश्राम, नरेंद्र खोबरागड़े , इंद्र कुमार रामटेके,विनोद कांबले,श्री गाडगे और श्री सहारे आदि  सम्मानित जन उपस्थित थे।

अंत में बौद्ध कल्याण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र शेन्डे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। समूचे कार्यक्रम का संचालन राजेश बंजारी ने  किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news