Friday, November 28, 2025

कुम्हारी (मुरमुंदा)मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लगी भीषण आग, केमिकल ड्रम में हुआ ब्लास्ट

अग्रिशमन की 6 टीमों ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया

भिलाई : न्यूज़ 36 : नंदिनी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात्रि अहिंवारा रोड ग्राम मुरमुंडा स्थित श्री साई इंडस्ट्रीज गद्दा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में भीषण आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री के अंदर रखे केमिकल इम में ब्लास्ट भी हुआ। अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के 6 दमकल टीमो ने करीबन 3 घंटे से भी ज्यादा समय तक परिश्रम करने के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना व्यक्त की गई है।

अग्रिशमन एवं आपातकालीन सेवा के प्रभारी व जिला सेनानी दुर्ग नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि काल रात्रि 10:30 बजे के करीब श्री साई इंडस्ट्रीज गद्दा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट मुरमुंदा (अहिवारा रोड) आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर तत्काल अग्निशमन वाहनों के साथ दमकल कर्मियों को भेजा गया। यहाँ पहुंचकर अग्निशमन कर्मियों बड़े बहादुरी से फैक्ट्री में घुसकर फैक्ट्री के चारों तरफ से पानी की बौछार कर आग को कई गाड़ी पानी के द्वारा नियंत्रण किया।

6 दमकल टीमों ने किया 3 घंटे तक अथक परिश्रम

अश्वनी वर्मा के फैक्ट्री श्री साई इंडस्ट्रीज गद्दा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में केमिकल के साथ फॉर्म सामग्री भी अत्यधिक मात्रा में रखी हुई है जिसके कारण आग तेजी से फैल गई। परंतु अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग के 6 दमकल टीमों के द्वारा करीब 3 घंटे तक मशक्कत की गई। आज अत्यधिक होने के कारण कर्मचारियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। परंतु दंगल कर्मियों ने बड़े ही बहादुरी से आज पर काबू पा लिया।

केमिकल ड्रम में हुआ विस्फोट

जिला सेनानी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अत्यधिक आग लगने के कारण फैक्ट्री के अंदर रखा केमिकल इम भी आंख की चपेट में आ गया। जिसमें जमकर विस्फोट हुआ। मौका स्थल पर उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के कारण अग्नि सामान कर्मियों को आग बुझाने में विस्फोट के बाद परेशानियों का सामना करना पड़ा।

टीन शेड का स्ट्रक्चर पिघलाकर गिरा

जिला सेनानी नागेंद्र सिंह ने बताया कि भयानक आग लगने के कारण मौका स्थल पर अत्यधिक तापमान बढ़ जाने के कारण फैक्ट्री में बना हुआ टीन शेड का स्ट्रक्चर पिघलाकर गिर गया। कंपनी को भारी नुकसान हुआ है।
फैक्ट्री में रात्रि पाली में नहीं था कोई कर्मचारी

नंदिनी थाना प्रभारी पारसनाथ सिंह ने बताया कि मुरमुंडा स्थित फैक्ट्री में कल रात को आग लग गई थी। इस दौरान रात्रि पाली में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं था। केवल गार्ड रूम में सुरक्षा कर्मचारी मौजूद थे। इस कारण से कोई जनहानि नहीं हुई है। परंतु रॉ मैटेरियल जल जाने के कारण कंपनी मालिक को भारी नुकसान हुआ है।

Oplus_16908288

आग बुझाने में इन कर्मचारियों का रहा योगदान

आग को बुझाने में अग्रिशमन प्रभारी एफ प्रवीण बारा, वल प्रभारी धनु यादव, महेन्द्र चंदेल, शरद मेश्राम, डालाराम साहू, केशव यादव, अग्निशमन कर्मचारी संतोष मडरिया, उमाशंकर यादव, कुलेश्वर, पराग, शैलेन्द्र, टीकेन्द्र, राजूलाल, नितिन, जितेन्द्र वर्मा, योगेश्वर साहू, दिनेश के द्वारा अच्छी टीम बनाकर घटना स्थान पर समय पर पहुँच कर बड़ी घटना होने से संभाल लिया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ।

शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही आशंका

नंदिनी थाना प्रभारी पारसनाथ सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट और अन्य संभावनाओं पर भी जांच कर रहे हैं। अब तक किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। दमकल विभाग ने कहा कि आग पर जल्द काबू पा लिया गया, लेकिन नुकसान का अनुमान बाद में ही लगाया जा सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news