Friday, November 28, 2025

BSP कार्मिकों को सुरक्षित कार्य प्रणालियों को अपनाने कहा

भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी के इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग में चार दिवसीय सुरक्षा सप्ताह समारोह की शुरूआत हुई। इस आयोजन में स्थायी एवं संविदा दोनों श्रेणियों के कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी दर्ज की। कार्यक्रम का उद्देश्य सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने, सुरक्षित कार्य प्रणालियों को अपनाने तथा व्यवहार आधारित सुरक्षा को मजबूत बनाने के साथ संयंत्र में दुर्घटना-मुक्त रखरखाव सुनिश्चित करना था। इस दौरान मौजूद अतिथियों ने अपने संदेशों में सुरक्षा मानकों के पालन, सतर्कता, नियमित प्रशिक्षण तथा सामूहिक जिम्मेदारी को औद्योगिक कार्यसंस्कृति की अनिवार्य आवश्यकता बताया। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि सुरक्षा केवल किसी एक विभाग का विषय नहीं, बल्कि संपूर्ण संयंत्र की परिचालन दक्षता का मूल आधार है।

Oplus_16908288

औपचारिक उद्घाटन के उपरांत सुरक्षा सप्ताह का पहला कार्यक्रम वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित हुआ, जिसमें कर्मचारियों ने औद्योगिक सुरक्षा पर प्रस्तुति दी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news