कवर्धा : न्यूज़ 36 : जिले के पर्यटन क्षेत्र रानीदहरा में शुक्रवार की सुबह एक सनसनी फैलाने वाली घटना सामने आई। ग्राम रानीदहरा के पास स्थित एक पुराने कुएं में नवजात शिशु का शव तैरता हुआ मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पानी भरने पहुंचे ग्रामीणों ने जब कुएं में शव देखा, तो तत्काल इसकी सूचना बोड़ला थाना पुलिस को दी।
ग्रामीणों की मदद से निकाला गया शव, माहौल में आक्रोश
सूचना मिलते ही बोड़ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद नवजात का शव कुएं से बाहर निकाला गया। शव बाहर आते ही आसपास के लोगों में स्तब्धता फैल गई। ग्रामीणों ने इसे मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने जांच शुरू की, CCTV और आसपास के क्षेत्रों की पड़ताल
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। टीम आसपास के क्षेत्रों की पड़ताल कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नवजात को कुएं में किसने और क्यों फेंका। पुलिस जल्द ही सच्चाई सामने लाने का दावा कर रही है।
