Friday, November 28, 2025

खेलते खेलते कुएं में गिरी 4 वर्षीय बच्ची, हुई मौत

दुर्ग : न्यूज़ 36 : घर के पास खेल रही 4 साल की मासूम बच्ची शनिवार की सुबह दइहान के पास अपने घर पे बने कुएं में गिर गई। कुएं में गिरते ही बच्चे की घटना स्थल पर मौत हो गई। शोर सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और कुएं में उतरकर बच्ची को निकाला।

Oplus_16908288

उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पद्मनाभपुर पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है । बच्चों के पिता दिनेश विश्वकर्मा निवासी सुभाष चौक बोरसी ने बताया कि उसके बच्चों की आज स्कूल की छुट्टी होने के कारण घर के पास ही उसके तीनों बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान खेलते खेलते बच्ची श्रद्धा विश्वकर्मा कुएं में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई है। इस दौरान वह और उसकी पत्नी काम पर गए हुए थे, घर पर कोई बड़ा व्यक्ति नहीं था।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news