दुर्ग : न्यूज़ 36 : बेवजह गाली गलौज कर रहे आरोपियों को मना करने पर आरोपियों ने प्रार्थिया के साथ मारपीट की इससे प्रार्थिया एवं उसके बेटे को चोटे आई। प्रार्थिया की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि श्रीमती सरिता कुमार पानी टंकी के पास उड़िया बस्ती तितुरडीह निवासी है। 20 नवंबर की शाम को 4:00 बजे वह अपने घर के पास खड़ी थी। उसी समय मोहल्ले का रहने वाला आरोपी शिव मोगराज और उसका भाई करण मोगराज उसके बड़े लड़के ओम कुमार को देखकर गाली गलौज करने लगे।इस पर प्रार्थिया ने अपने छोटे लड़के शिवम कुमार के साथ दोनों आरोपियों को गाली-गलौज करने से मना की।

दोनों आरोपियों ने प्रार्थिया एवं उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट किये और ईटा फेंक कर मारा, इससे दोनों को चोटे आई।
