भिलाई : न्यूज़ 36 : तीन दिन पहले युवती को घर से अपनी कार में अपहरण कर जबरन ले जाने वाले आरोपी को पुलिस पकड़कर भिलाई तीन थाना लेकर आई थी। आरोपी मौका पाते ही पुलिस को चकमा देकर वहां से फरार हो गया।
आरोप है कि 19 नवंबर की सुबह कार में अज्ञात युवक ने युवती को खींचकर घर से बाहर निकाला, अपनी कार में बिठाया और साथ ले गया। इसका वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इसके बाद भी युवती की शिकायत पर जामुल पुलिस ने दोनों को पति पत्नी बताकर मामले को रफादफा कर दिया। परिजनों का कहना है कि युवक रायपुर निवासी हेमंत अग्रवाल ने आर्य समाज में उनकी बेटी से जबरन शादी की थी। हेमंत ने युवती को अपहरण कर कोंडागांव दंतेवाड़ा की तरफ ले गया। पुलिस उसे खोज निकाला।

इसके बाद उसे भिलाई तीन थाने में रखा गया, लेकिन पुलिस को चकमा देकर वह थाने से भाग गया। युवती का आरोप है कि हेमंत एक तांत्रिक है। घर की समस्या को तंत्र-मंत्र से ठीक करने के बहाने परिवार वालों से जुड़ा और उसके बाद उसे परेशान करने लगा। आरोपी ने तंत्र-मंत्र के जरिए उसे सम्मोहित किया और उसके अश्लील वीडियो बनाए। इसके बाद उन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ अनाचार किया।
इस पूरे मामले में परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। इधर युवती ने दो पुलिस कर्मियों पर आरोपी का सहयोग करने की बात भी कही है।
,,रास्ते भर घुमाता रहा,,
अपहरण करने के बाद युवती को कार में घूमता रहा। 19 नवंबर की सुबह जब वह जबरदस्ती उसे ले गया तो रास्ते भर मारता पीटता रहा। युवती के पिता का कहना है कि उनकी बेटी शादीशुदा नहीं है। इसके बाद भी पुलिस ने उसे और आरोपी को पति पत्नी बताते हुए पारिवारिक मैटर बताते हुए सामान्य कार्रवाई कर छोड़ दिया।
आरोपी पहले से शादीशुदा
युवती बोली आरोपी हेमंत तंत्र-मंत्र कर कई लड़कियों को सम्मोहित कर उनके साथ शारीरिक संबंध बना चुका है। उसके बैग से बहुत सारी युवतियों की फोटो थीं। आरोपी ने खुद बताया कि वो शादीशुदा है, उसका एक बेटा है। उसकी मां भी पहली पत्नी से एक बार बात हुई थी इस अपराध में उसका साथ देती है। उसने भी बताया था कि मैं कोई मदद नहीं कर सकती, उसके साथ ही हेमंत ने ऐसा ही किया है।
