Thursday, November 20, 2025

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम में सेजस चरोदा में चलाया जन जागरूकता अभियान

स्कूली बच्चे बोले-तंबाकू के दुष्परिणाम से अवगत कराएंगे समाज को

भिलाई : न्यूज़ 36 : राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल चरोदा में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। कलेक्टर अभिजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज दानी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ भुनेश्वर कठौतिया और मेडिकल ऑफिसर डॉ. कीर्ति तिर्की के संयुक्त मार्गदर्शन में यह आयोजन हुआ। जहां खंड विस्तार प्रशिक्षक अधिकारी सैय्यद असलम ने डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए तंबाकू युक्त मिश्रित पदार्थों के सेवन से होने वाली विभिन्न रोग फेफड़ों,मुख,आमाशय,जीभ और गले ओर जबड़े के कैंसर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

Oplus_16908288

उन्होंने प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान छात्र छात्राओं से पूछा कि तंबाकू के उपयोग को रोक पाने आप क्या करेंगे? छात्रा संतोषी चौधरी ने बताया कि जिस तरह हमें आज जानकारी मिली है हम समाज में जन जागरूकता करके इसके उपयोग के दुष्परिणामों को बताएंगे। वहीं छात्र ज्योल ने बताया कि हमें चाहिए कि अपने परिवार से शुरुआत करें कि जो लोग इसका उपयोग करते धीरे धीरे उपयोग बंद कर दें। छात्रा अलफिया नाज ने बताया कि हम स्वयं संकल्प लें इस बुरी आदत को अपने जीवन में नहीं अपनाएंगे। प्रशिक्षक सैय्यद असलम ने बताया कि कोटपा एक्ट के जरिए किसी भी सार्वजनिक क्षेत्रों स्कूल कॉलेज, अस्पतालों,बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन हवाई अड्डे पर इसका बेचना प्रतिबंधित है। इस दौरान ‘’तंबाकू छोड़ें जीवन अपनाएं’’ और ‘’तंबाकू का उपयोग कैंसर रोग का आमंत्रण’’ जैसे नारों के साथ जन जागरूकता रैली निकाली गई। सेजस के इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल टीवी स्क्रीन के माध्यम से लगातार बीड़ी, सिगरेट के उपयोग, फेफड़ों का संक्रमण,टीबी, कैंसर रोग के लक्षण और तंबाकू युक्त पदार्थों के उपयोग से मुख के विभिन्न गंभीर रोग के लक्षण बताए गए। कार्यक्रम में सीनियर कंसल्टेंट एलएचवी आर विश्वास, शिक्षक ऋचा सिंह, एम स्वाति जगहे, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक यशवंत साहू, वर्षों सुल्लेरे, मितानिन कार्यक्रम की समन्वयक शमीम बानो, प्राचार्य श्रीमती जे पी श्याम और शिक्षक के एस दीवान का विशेष सहयोग रहा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news