भिलाई : न्यूज़ 36 : रिसाली निगम क्षेत्र के 10 वाडों में आज बुधवार और कल गुरुवार को पानी सप्लाई प्रभावित रहेगी। सुबह वार्ड क्रमांक 22 से लेकर 31 तक नल नहीं खुलेंगे। रिसाली में श्याम नगर पानी टंकी से निकलने वाली मेन पाइप लाइन आत्मानंद स्कूल रिसाली के पास क्षतिग्रस्त हों गई है। इसलिए शटडाउन लेकर 600 एमएम डाया डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन की मरम्मत की जाएगी।

यहां पर एक चेंबर है, जो करीब 10 साल पुराना है। भिलाई निगम में जल आवर्धन योजना के तहत यह पाइप लाइन बिछाई गई थी और चेंबर बनाया गया था। कुछ कई माह से चेंबर में लीकेज है, जिससे पानी बहता रहता है। इसलिए इसे बनाने के लिए निगम टीम ने शटडाउन लिया है। मंगलवार को पानी सप्लाई के बाद निगम ने इसका काम शुरू कर दिया है।
बुधवार और गुरुवार तक काम चलेगा। मतलब दो दिन शहर के 10 वार्ड पानी सप्लाई प्रभावित रहेगा। हालांकि निगम के इंजीनियरों ने बताया कि जनता को परेशानी न हो, इसलिए 10 वार्ड के लिए 11 टैंकर की व्यवस्था की गई है। इससे सुबह शाम अलग-अलग पाइंट बनाकर पानी सप्लाई की जाएगी।
