भिलाई : न्यूज़ 36 : नगर निगम रिसाली की महापौर परिषद की बैठक बुधवार को होगी, जिसमें शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं से जुड़े 20 प्रमुख प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। इन प्रस्तावों में वार्डों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति, नाली एवं सड़क मरम्मत, सामुदायिक भवनों के निर्माण, पेयजल व्यवस्था, वित्तीय अनुमोदन और बजट गतिविधियों से जुड़े विषय शामिल हैं।

दो माह बाद यह बैठक 7 नवंबर को होना था। इसकी सूचना भी सभी एमआईसी सदस्यों को जारी की गई थी। निगम अफसरों ने इसकी तैयारी भी कर ली थी, लेकिन अचानक किसी कारण से बैठक को रद्द कर दिया गया। अब वही स्थगित बैठक बुधवार को होगी। रिसाली निगम ने रिसाली, पुरैना, डुंडेरा, जोरातरई और नेवई मुक्तिधाम परिसर के
वार्षिक रखरखाव की योजना बनाई है ताकि यहां जाने वाले लोगों को अंतिम संस्कार करने में परेशानी न हो और लकड़ी, बिजली, पानी आदि सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे। दैनिक भास्कर ने रिसाली निगम क्षेत्र के मुक्तिधामों की समस्या को लेकर समाचार प्रकाशित किया था। इसके बाद निगम प्रशासन ने यह पहल की है। जिस पर बुधवार को महापौर परिषद की मुहर लगने के बाद निगम प्रशासन रूचि की अभिव्यक्ति के तहत निविदा जारी करेगा।
इसके अलावा वार्ड 22 मैत्री कुंज, वार्ड 23 एवं डुंडेरा में पानी की समस्या को दूर करने के लिए नई पानी टंकी बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिलेगी। इससे तीनों वार्ड के 15 हजार से अधिक आबादी को राहत मिलेगी। इस प्रकार सड़क, नाली, उद्यान, खेल परिसर, विद्युतीकरण काम आदि प्रस्ताव पर चर्चा कर मुहर लगाई जाएगी।
