खाना रखने को लेकर हुआ था विवाद
कवर्धा : न्यूज़ 36 : कवर्धा जिले में मामूली बात पर छोटे भाई ने अपने सगे बड़े भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है 17 नवंबर को दोनों भाइयों के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई की गर्दन में कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल बड़े भाई की मौत हो गयी। पुलिस ने इस घटना पर अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दोनों भाइयों का परिवार रामनगर में रहता था। बताया जा रहा है कि मृतक विनोद बंजारे और छोटे भाई श्रावण बंजारे के बीच एक दिन पहले खाना रखने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बड़ा कि छोटे भाई ने तैश में आकर बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल विनोद बंजारे की मौके पर ही मौत हो गयी।

हत्या की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं पुलिस ने आरोपी श्रावण बंजारे को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
