9 लाख 25 हजार रुपए नकदी जप्त
दुर्ग : न्यूज़ 36 : सिटी कोतवाली दुर्ग थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल रात को गया नगर दुर्ग स्थित भागवत देशमुख के अड्डे पर दुर्ग पुलिस के द्वारा छापा मारा गया। जहां बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे 39 लोगों को धर दबोचा। जुए के फड से करीब 9 लाख 25 हजार रुपए नकद जप्त किए गए हैं।

डीसीपी क्राइम एलेक्जेंडर कीरो ने बताया कि लंबे समय से दुर्ग में जुआ खेले जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी इसी के तहत कल रात को पुलिस बल के साथ डीसीपी क्राइम के द्वारा गया नगर दुर्ग निवासी भागवत देशमुख के अड्डे पर छापा मारा गया। जहां बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा था। पुलिस के द्वारा घेरा बंदी करके 39 आरोपियों को पकड़ा गया।
जांच के दौरान करीबन 9 लाख 25000 रुपए की राशि जप्त की गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है।
