Friday, November 28, 2025

खुर्सीपार रेलवे फाटक आज से 23 नवंबर तक बंद रहेगा

पावर हाउस, सिरसा गेट अंडरब्रिज से आ-जा सकेंगे

भिलाई : न्यूज़ 36 : खुर्सीपार रेलवे समपार फाटक में बीच की लाइन का मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके लिए 18 नवंबर की सुबह 9 बजे से 23 की रात 8 बजे तक छह दिन और 11 घंटे फाटक बंद रहेगा। इस दौरान यहां किसी भी तरह के वाहनों का आना जाना प्रतिबंधित रहेगा। काम के दौरान खुर्सीपार गेट से गुजरने वाले पावर हाउस अंडरब्रिज या फिर सिरसा गेट अंडरब्रिज से प्लांट या टाउनशिप की ओर पटरीपार एरिया या भिलाई-3, उमदा, जरवाय और चरोदा से आना जाना कर सकेंगे।

Oplus_16908288

अफसरों का कहना है कि मार्ग में हर दिन 164 ट्रेन गुजरती है। इसमें मालगाड़ी के साथ एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, मेल, मेमू, डेमू और पैसेंजर ट्रेन शामिल है। इन दिनों सवारी गाड़ियां 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से दौड़ रही है।

मालगाड़ी के वजन लेकर चलने की क्षमता में भी पिछले दिनों की तुलना में वृद्धि हुई है। इसे देखते हुए पावर हाउस से लेकर खुर्सीपार तक बीच की लाइन में स्लीपर बदलने का काम किया जाएगा। पुराने स्लीपर कांक्रीट के बने थे। उसके स्थान पर मॉडिफाइड स्लीपर लगाया जा रहा है। नए स्लीपर की जीएमटी अधिक है। इसकी चौड़ाई यानी सरफेस एरिया भी वर्तमान स्लीपर की तुलना में अधिक है। इसकी वजन सहने और वाहनों के गुजरने से बनने वाले अधिक दबाव को सहने की क्षमता है। नए स्लीपर लगाने के पहले ट्रैक पर मशीन चलाई जाएगी। इसके बाद पुराने स्लीपर को निकालकर नए स्लीपर लगाए जाएंगे। गेट के पास करीब 25 स्लीपर बदले जाएंगे। यह काफी श्रमसाध्य काम होगा। इस दौरान अप और डाउन लाइन में पहले की तरह ट्रेनों का नियमित क्रम में आना-जाना चलता रहेगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news