Friday, November 28, 2025

कंपनी के अंदर घुसकर लेबर को अर्धनग्न कर किया जानलेवा हमला

हथखोज बस्ती के युवकों को गांजा पीने रुपए नहीं देने पर की जमकर मारपीट

भिलाई : न्यूज़ 36 : पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत  शिवालिक इंजीनियरिंग लिमिटेड हथखोज के अंदर घुसकर आरोपियों ने गांजा पीने के लिए रुपए नहीं देने पर लेबर को अर्धनग्र कर जानलेवा हमला किया । कंपनी के सुपरवाइजर की रिपोर्ट पर  पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा हथखोज बस्ती के 6 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Oplus_16908288

पुरानी भिलाई पुलिस ने बताया कि श्रवण कुमार 46 वर्ष शिवालिक इंजीनियरिंग लिमिटेड हथखोज में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत है। 16 नवंबर को कंपनी में था, करीब 2:45 बजे कंपनी में ठेका सुपरवाईजर ईश्वर रेडडी का फोन आया कि कुछ लोग डंडा, चाकू लेकर लेबर रूम में घुसकर कंपनी के लेबर कृष्णा महतो, चेतन गोप, शिवम गोप से मारपीट कर रहे हैं। तब श्रवण कुमार कंपनी के पी० सुब्या राव, अमित त्यागी, ग्रीजेस कुमार सिंह, के साथ लेबर रूम के पास गया देखा कि हथखोज बस्ती के मोह० जाबीर अली, मोह० दिलकश, मोह० लाडले, समीर, समीम, सलामू एवं उसके अन्य साथी एक लेबर को अर्धनग्न कर मारपीट कर रहे थे, जब हम तीनों बीच बचाव करने लगे तो वे सभी साथियों को माँ बहन की अश्लील गाली गलौच करते हाथ डंडा, चाकू व बेसबाल के बल्ले से मारपीट किए।मारपीट से श्रवण कुमार के बाएँ हाथ के तीन उंगलीयों, बॉए आँख के नीचे और दोनों पैर में चोट आया है, तथा अमित त्यागी के दाहिने पैर और गर्दन के पीछे चोट आया है, तथा पी० सुब्बा राव के सिर, दोनों हाथ, दोनों पैर में चोट आया है, घटना के समय ग्रीजेस कुमार सिंह व बी बाबू राव आकर बीच बचाव किए है। पी० सुब्बा राव और अमित त्यागी को मजदुर लोग ईलाज हेतु शासकीय अस्पताल सुपेला ले गए। जहाँ से हम तीनों को जिला अस्पताल रिफर कर दिए।

दुर्ग अस्पताल से श्रवण कुमार एवं अमित त्यागी को छुटटी कर दिए तथा पी सुब्बा राव को मेकाहारा रायपुर रिफर कर दिया। कृष्णा महतो चेतन गोप व शिवो गोप को घटना के संबंध में पूछने पर बताया कि कुछ दिनों से हथखोज बस्ती के मोह० जाबीर अली, मोह० दिलकश, मोह० लाडले, समीर, समीम, सलामू रोज हम लोगों को गांजा पीने और शराब पीने के नाम से पैसे मांगा करते थे नहीं देने पर मारपीट और गाली गलौज करते है, आज भी ये सभी आकर जब हम लोगों से गाँजा पीने के नाम पर पैसा मांगे तो हम लोगों ने मना कर दिया तभी ये सब मिलकर हम लोगों के साथ हमारे कमरे में आकर मारपीट कर रहे थे।

श्रवण कुमार की रिपोर्ट पर से पुरानी भिलाई पुलिस के द्वारा आरोपी मोह० जाबीर अली, मोह० दिलकश, मोह० लाडले, समीर, समीम, सलामू एवं उनके अन्य साथी के खिलाफ धारा 109-BNS, 115(2)-BNS, 118(1)-BNS, 119(1)-BNS, 191(2)-BNS, 296-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news