Friday, November 28, 2025

नाले में मिला युवक का शव, रात से था लापता, पुलिस ने शुरु की जांच

दुर्ग : न्यूज़ 36 : थाना दुर्ग सिटी कोतवाली के अंतर्गत आज सुबह बांस पारा स्थित नाले में एक युवक का शव मिला। युवक कल रात घर से निकला था। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर बॉडी को पीएम के लिए भिजवा दिया गया है।

Oplus_16908288

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी नवीन राजपूत के मुताबिक मृतक संजय यादव किताब बसंत यादव 24 वर्ष पचरी पारा दुर्ग का रहने वाला था। कल रात को परिजनों से बात कर घर से निकला था एवं शीघ्र ही वापस घर आने की बात कही थी। देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों के द्वारा पतासाजी की गई परंतु कोई जानकारी नहीं मिली थी। आज सुबह सफाई कर्मचारियों के द्वारा नाले में शव देखकर पुलिस को सूचित किया गया। सबसे पहले बॉडी को बाहर निकाला गया, पंचनामा कार्रवाई के बाद पीएम के लिए भेज दिया गया। इधर परिजनों को जानकारी लगने पर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। मृतक रोजी मजदूरी का काम करता था। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news