घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को किया गया जप्त
लूट की गई मशरूका खेत मे दवाई डालने वाली मशीन किया गया जप्त
दुर्ग : न्यूज़ 36 : बरामद बजरंग पारा कोहका निवासी हरिशंकर 25 अक्टूबर को शाम लगभग 5.00 बजे घर में काम करने वाले अभिषेक के साथ ग्राम करंजा भिलाई ढौर रोड में स्थित अपने खेत की देख रेख करने के लिए गया था। जहां शाम करीबन 7.30 बजे के लगभग दो लोग अपने बाईक से उसके खेत में आकर बात करने के लिए प्रार्थी से मोबाईल फोन मांगे तो प्रार्थी ने उन लोगो को अपना मोबाईल फोन लगाने के लिये दे दिया बात करने के बाद फोन वापस मांगने पर उक्त दोनों लड़कों के द्वारा प्रार्थी से माँ बहन की अश्लील गाली गलौज व हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे व मारपीट करने के बाद वे दोनो हरिशंकर के खेत से दवाई छिड़कने का मशीन व उनका मोबाईल रियल मी कंपनी का एवं 5000रू. नगद को लूट कर ले गये ।

उक्त घटना के संबंध में आहत के पुत्र रजत कुमार के द्वारा दिनांक 04 नवम्बर को चौकी जेवरा सिरसा मे रिपोर्ट दर्ज कराने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 296, 309 (6)बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में अज्ञात आरोपियो का लगातार पता तलाश किया जा रहा था पता तलाश विवेचना दौरान ग्राम करंजा भिलाई के ही रहने वाले संदेही दुर्गेश पटेल उर्फ पिन्टू , गोवर्धन पटेल एवं डिकेश पटेल को घेराबंदी कर पकडा जाकर हिरासत में लेकर कडाई से पूछताछ करने पर उपरोक्त अपराध घटित करना स्वीकार किये।
इन तीनो ने लूट किये रकम 5000 रूपये को खा पीकर खर्च कर दिये है एवं लूट किये मोबाईल को डिकेश सिन्हा ने तालाब में फेंक दिया है। किटनाशक छिड़कने वाले मशीन को अपने पास रखे हुए है बताने पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को आरोपी गोवर्धन पटेल से एवं खेत मे किटनाशक छिड़कने के स्पेयर मशीन को दुर्गेश पटेल से बरामद किया गया ।
आरोपियो को 16/11/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपी
1-दुर्गेश पटेल उर्फ पिन्टू, 2-गोवर्धन पटेल, 3-डिकेश पटेल
