भिलाई : न्यूज़ 36 : वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भारत के 100 जिलों में दावा रहित जमा राशियों के लिए ज़िला स्तरीय मेगा शिविर आयोजित किए गए। छत्तीसगढ़ राज्य से दुर्ग जिले को चयनित किया गया था। दुर्ग जिले में कुल 1,72,174 खातों में कुल राशि 65.59 करोड़ हैं के लिए नगर निगम भिलाई सभागार में शिविर आयोजित किया गया।

इस शिविर में मुख्य अतिथि भारतीय रिजर्व बैंक से रीनी अजीत (क्षेत्रीय निदेशक) उपस्थित रहे। साथ ही श्री राजीव कुमार पांडे भिलाई निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में दुर्ग जिले के बैंकों के अंतर्गत दावेदारों को दावा रहित जमा राशि का प्रमाण पत्र भी मुख्य अतिथि के द्वारा वितरित किया गया। कुल 110 खाताधारकों को इस कार्यक्रम के माध्यम से दावा रहित जमा राशियों का निपटान कर प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
