चश्मा बेचकर घरों की रेकी, फिर नकली पुलिस और फर्जी पत्रकार बनकर करते थे चोरी
भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग जिले में नकली पुलिस और पत्रकार बनकर घर में चोरी-लूट करने वाले ईरानी गैंग को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपियों ने जिले में कुल चार अलग-अलग स्थानों पर पुलिस और पत्रकार बनकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से सोना-चांदी के आभूषण, नकदी, स्कूटी और वारदात में इस्तेमाल कपड़े समेत कई सामान जब्त किए हैं।
नकली पुलिस बनकर घर की लेते थे तलाशी थाना उतई क्षेत्र के ग्राम मर्रा के निवासी टामिन बंजारे ने 4 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि दो अज्ञात व्यक्ति सिविल ड्रेस में उनके घर आए और खुद को पुलिसकर्मी बताकर परिवार पर ड्रग्स और गांजा बेचने का आरोप लगाया।

फिर उन्होंने घर की तलाशी लेने का बहाना बनाया। इस दौरान वे अलमारी से सोने का मंगलसूत्र, पायल, बिछिया और झुमके चुराकर फरार हो गए।सीसीटीवी के आधार पर सुराग
पुलिस ने मर्रा से रायपुर जाने वाले रास्ते, पाटन, गाड़ाडीह और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज में एक संदिग्ध स्कूटी और दो व्यक्तियों की तस्वीर मिली। इस जानकारी को जिले के अन्य थानों और पास के जिलों में भेजा गया।
रायपुर क्राइम ब्रांच की मदद से दोनों आरोपियों की पहचान ईरानी गैंग के सदस्य के रूप में हुई। दोनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं। एक का नाम मिस्कीन अली (38 वर्ष) और दूसरे का नाम महवाल अली (35 वर्ष) है। दोनों का पता दलदल सिवनी, रायपुर है।
चश्मा बेचने के बहाने करते थे रेकी
पूछताछ में आरोपियों ने माना कि वे चश्मा बेचने का बहाना कर इलाके में घूमते थे, लेकिन असल में वे घरों की रेकी करते थे और लूट-चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। 4 नवंबर को दोनों आरोपी बिना नंबर वाली नीली स्कूटी एक्सेस 125 में मर्रा पहुंचे और सुनसान घर देखकर नकली पुलिस और पत्रकार बनकर चोरी की वारदात की।
चुराए गए सोने-चांदी के जेवरात को रायपुर के हलवाई लाइन स्थित एक ज्वेलर्स को बेचकर उन्होंने 66,000 रुपए आपस में बांट लिए थे। सोने का एक मंगलसूत्र आरोपी मिस्कीन अली के घर से बरामद हुआ।
कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम पूछताछ में आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने अक्टूबर महीने में थाना नेवई क्षेत्र, रिसाली सेक्टर भिलाई, मैत्री नगर और उतई के गाड़ाडीह में भी लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बिना नंबर वाली स्कूटी (एक्सेस 125), 50,000 रुपए, 10,000 रुपए का मोबाइल, 70,000 रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, 20,000 रुपए नगद और सोने-चांदी के आभूषण, 20,000 रुपए नगद और वारदात में इस्तेमाल किए गए कपड़े जब्त किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
