दीवारों पर मिले गोली के निशान
भिलाई : न्यूज़ 36 : जामुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल शाम को इवेंट मैनेजमेंट का काम करने वाले युवक पर फायरिंग की गई है। अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को निशाना बनाकर उस पर गोली चलाई। निशाना चूक जाने के कारण गोली युवक के कान को छूकर निकल गई। इस जानलेवा हमले में युवक के कान में मामूली चोट आई है। हालांकि बड़ी वारदात टल गई है, परंतु खुलेआम गोली चलाई जाने की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। युवक को अज्ञात व्यक्ति ने अनजान नंबर से फोन कर कैलाश नगर मंगल मार्केट बर्थडे प्लान के लिए बुलाया था। घटनास्थल जामुल थाना क्षेत्र से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

जामुल पुलिस ने मौके का अवलोकन किया है। घटना स्थल से गोली के बाद शेष अवशेष बरामद किए गए हैं। साथ ही आसपास की दीवारों पर फायरिंग के निशान पाए गए हैं। जिससे यह पुष्टि होती है कि, हमलावर के द्वारा गोली चलाकर विकास प्रजापति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कैंप निवासी विकास प्रजापति इवेंट मैनेजमेंट का काम करता है। उसे कल किसी अज्ञात के द्वारा फोन कर बर्थडे पार्टी के संबंध में चर्चा के लिए कैलाश नगर मंगल मार्केट बुलाया गया था। इसी कारण विकास कल शाम को मंगल मार्केट कैलाश नगर पहुंचा था इसी दौरान किसी अज्ञात हमलावर के द्वारा उसे पर गोली चला दी। इस पूरे मामले में जामुल पुलिस के द्वारा युवक से थाने में पूछताछ की जा रही है। साथ ही हम गवर के संबंध में पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया जा रहा है।
गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई – SSP
पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा की गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई है जिस पर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है। मौके स्थल का अवलोकन कर लिया गया है। जांच के लिए प्रोफेशनल टीम भी पहुंच चुकी है।
एफएसएनएल टीम मौके पर
घटनास्थल पर अवलोकन के लिए एफएसएनएल की टीम मौके पर पहुंची है। मौका स्थल का निरीक्षण करने के पश्चात टीम के द्वारा घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।
