Friday, November 28, 2025

अधेड़ हुआ ऑनलाइन ठगी का शिकार, नेवई थाने में मामला दर्ज

गूगल सर्च के बाद मिला कस्टमर केयर नंबर निकाला फर्जी

भिलाई : न्यूज़ 36 : थाना नेवई क्षेत्र के अंतर्गत शेयर ट्रेडिंग के लिए एप्लीकेशन डाउनलोड करने वाला अधेड़ 47000 ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। उसकी रिपोर्ट पर से नेवई पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

नेवर्ड पुलिस ने बताया कि श्यामलाल भार्गव पिता आत्माराम भार्गव उम्र 56 साल निवासी 20/सी जे पॉकेट मरौदा सेक्टर भिलाई रहता हैं। कल 13 नवंबर को श्यामलाल अपने घर में था। शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिये शेर खान एप्लीकेशन डाउनलोड किया था। केवाईसी करने के दौरान समस्या आ रही थी।

Oplus_16908288

इसी कारण गुगल से एसेट शेर खान का कस्टमर केयर नंबर सर्च किया। उसमें कस्टमर केयर मोबाइल नंबर 997265543 मिला। जिसमे श्यामलाल ने बात किया बात करते करते श्यामलाल उसके झांसे में आकर केवाईसी कम्पलीट करने के लिये श्यामलाल ने अपना स्क्रीन Rahulsh 5726 को शेयर कर दिया। कुछ ही देर में श्याम लाल का एसबीआई बैंक शाखा मार्केट एरिया सेक्टर 4 के खाता से कुल 47537 रुपये कट गया। उसके पश्चात मै श्यामलाल ने उक्त नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया नंबर लगातार बंद बता रहा था। इस पर श्यामलाल भार्गव को ऑनलाईन धोखाधड़ी होना महसूस हुआ। जिस संबंध मे श्यामलाल द्वारा डायल 1930 में आनलाईन कम्पलेन किया। इसके पश्चात नेवर्ड थाने में मोबाइल धारा के खिलाफ धारा 318 (4) बीएनएस किताब अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news