Friday, November 28, 2025

एटीएम उखाड़कर मेटाडोर में भरकर की ले जाने की कोशिश

भिलाई : न्यूज़ 36 : आधी रात असामाजिक तत्वों ने एटीएम की मशीन को उखाड़कर ले जाने का मामला सामने आया है। चोरों के हौसले इस कदर बढ़ चुके हैं कि उन्हें पुलिस का तनिक भी भय नहीं है। घटना के बाद आरोपी चोर एटीएम को कुछ दूर तक ले गए, लेकिन ग्रामीणों को आता देख वहीं छोड़कर भाग खड़े हुए।

Oplus_16908288

नंदिनी पुलिस ने बताया कि ग्राम ननकठी में हिताची कंपनी का एटीएम लगा हुआ था, जिसे बुधवार की रात करीब ढाई बजे आधा दर्जन से अधिक बदमाश रुपए निकालने पहुंचे। जब पैसा नहीं निकला तो एटीएम को ही उखाड़कर साथ ले गए। मेटाडोर सीजी 07 एवी 1310 में लादकर फरार होने की तैयारी में थे। बस्ती के लोग आवाज सुनकर जागने पर उन्हें देख लिया। इसके बाद वे मेटाडोर छोड़कर भाग गए। वारदात के दौरान बदमाशों ने बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे भी मार दिया, जिससे बदमाशों का फुटेज पुलिस को न मिल पाए।

नंदिनी थाना क्षेत्र की घटना

एटीएम मशीन गांव के सड़क के किनारे लगा था। सभी बदमाश अपने साथ एक मेटाडोर में पहुंचे थे। रात को ही गांव के लोगों ने नंदिनी पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मेटाडोर समेत एटीएम मशीन को जब्त किया है। एटीएम को उखाड़ते समय लोहे का सामान का उपयोग बदमाशों द्वारा किया जा रहा था। इसके कारण तोड़ने की आवाज भी आ रहा था। बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से गायब हो गए। पुलिस आसपास के संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके अलावा सीसी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। नंदिनी थाना प्रभारी पारस ठाकुर ने बताया कि एटीएम मशीन व मेटाडोर को जब्त किया गया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news