भिलाई : न्यूज़ 36 : जामुल थाना अंतर्गत बुधवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी में कार्य के दौरान करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। इस घटना के बाद जमकर बवाल मच गया। इसके बाद कंपनी प्रबंधन ने परिजनों को 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है।

जामुल थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह ने बताया कि छावनी इलाके के पटेल पारा का रहने वाला नवल पटेल (25 वर्ष) पिछले 1 वर्ष से स्वास्तिक इंजीनियरिंग वर्क्स में काम कर रहा है। घटना के दिन भी वह सुबह काम कर रहा था। इसी दौरान क्रेन बिजली तार के संपर्क में आ गया और इस हादसे में नवल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे कंपनी प्रबंधन व वहां काम करने वाले मजदूरों ने तत्काल एक निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मुआवजा मिलने के बाद परिजनों ने शव लिया
घटना की जानकारी मिलते ही परिजन जिम्मेदारों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। परिजनों की मांग थी कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए।काफी समझाइश के बाद कंपनी प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इसके बाद परिजनों ने शव लेने पर सहमति जताई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। शव को सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल की मरच्युरी में रखा गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। जामुल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
