भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग जिले के भिलाई में पढ़ाई कर रहे 11 नवंबर को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बीटेक प्रथम सेमेस्टर का स्टूडेंट था। इसी साल उसने एडमिशन लिया था। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। जेवरा सिरसा चौकी पुलिस जांच कर रही है। पीएम रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने के कारण मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक छात्र MP के नर्मदापुरम का रहने वाला है। मध्य प्रदेश से पहुंचे परिजन छात्र की बॉडी लेकर कल ही रवाना हो गए थे।

देर रात को आईआईटी कैंपस में छात्र-छात्राओं के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में खामियों को लेकर जमकर हंगामा किया गया। इस पूरे मामले में आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर राजीव प्रकाश के द्वारा मेडिकल ऑफिसर डा. अतुल श्रीवास्तव को कथित लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मामले की SSP स्टार के अधिकारी से करने का आश्वासन दिया है।इस घटना को लेकर देर रात स्टूडेंट का गुस्सा फूट पड़ा। रात 12 बजे से लेकर 2 बजे तक छात्र कैंपस में हंगामा करते रहे। इस दौरान उन्होंने प्रबंधन से व्यवस्थाओं की कमी को लेकर आक्रोश जताया।
प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का कहना था कि यहां पर आज तक कोई व्यवस्था नहीं है। पांचवां दीक्षांत समारोह तो मना लिया, लेकिन स्टूडेंट की सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था नहीं है। अगर छात्र को समय पर बेहतर इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच जाती। इसलिए उन्हें इस पूरे मामले में न्याय चाहिए।
छात्रों ने देर रात तक किया जमकर हंगामा
IIT भिलाई परिसर में बीटेक प्रथम सेमेस्टर के छात्र सौमिल साहू की मौत के बाद मंगलवार देर रात हालात तनावपूर्ण हो गए। हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं कैंपस में धरने पर बैठ गए। सभी छात्रों की केवल एक सूत्रीय मांग न्याय चाहिए रही। देर रात तक स्टूडेंट्स के द्वारा जमकर हंगामा किया गया। हंगामा को देखते हुए प्रबंधन के द्वारा पुलिस बल को मौके पर बुलाकर स्थिति को नियंत्रित किया गया।
स्टूडेंट्स ने कालेज प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना था कि छात्र को समय पर चिकित्सकीय सहायता नहीं मिली, जिससे उसकी जान नहीं बच पाई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आईआईटी प्रबंधन से पारदर्शी जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। माहौल गर्म जाने के कारण भिलाई के डायरेक्टर प्रो. राजीव प्रकाश को देर रात मौके पर पहुंचे। उन्होंने रात करीब 3 बजे इस घटना के संबंध में निर्णय लिया। आईआईटी के मेडिकल ऑफिसर डा. अतुल श्रीवास्तव को लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित () कर दिया गया। इसके साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच एसएसपी स्तर के अधिकारी से कराए जाने की घोषणा की गई, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। प्रशासन ने छात्रों से शांत रहने और जांच प्रक्रिया में सहयोग की अपील की है।
मृतक छात्र था मध्य प्रदेश का रहने वाला
मूल रूप से नर्मदापुरम की साई दर्शन सोसाइटी निवासी सौमिल साहू 18 वर्ष पिता वीरेंद्र साहू सिक्योरिटी पेपर मील (SPM) में कर्मचारी हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिजन नर्मदापुरम से भिलाई पहुंचे। पीएम के बाद वो शव लेकर घर के लिए रवाना हो गए हैं।
पिता के मुताबिक, बेटा पूरी तरह स्वस्थ था और उसे किसी गंभीर बीमारी की शिकायत नहीं थी। उन्होंने कहा कि घटना के वास्तविक कारण की अच्छी तरह से जांच होना जरूरी है।
छात्र की मौत पर आईआईटी भिलाई प्रबंधन का बयान
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बी.टेक प्रथम सेमेस्टर के छात्र सूमिल साहू का 11 नवंबर मंगलवार को निधन हो गया। सूमिल एक प्रतिभाशाली छात्र थे, जिनका असमय और अप्रत्याशित निधन आईआईटी भिलाई समुदाय के लिए गहरी पीड़ा और आघात का कारण बना है। संस्थान के समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारी और विद्यार्थी इस दुःखद समाचार से अत्यंत व्यथित हैं। इस कठिन समय में हमारी संवेदनाएँ और प्रार्थनाएँ उनके माता-पिता एवं मित्रों के साथ हैं। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
