दुर्ग : न्यूज़ 36 : शंकर नगर क्षेत्र में हुए युवक की हत्या के मामले में दुर्ग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अपराधियों का इलाके में जुलूस निकाला और अपराध के प्रति चेतावनी दी।

🔹 घटना का विवरण
9 नवंबर की रात करीब 10:30 बजे शंकर नगर निवासी योगेश विश्वकर्मा पर तीन युवकों — तुषार नेताम, चंदन साहू और तिलक वैष्णव — ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल योगेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
🔹 पुरानी रंजिश बनी वजह
जानकारी के अनुसार, मृतक योगेश द्वारा आरोपी तुषार की पत्नी पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद था। इसी रंजिश के चलते तीनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने बातचीत के बहाने योगेश को घर से बुलाया और उस पर अचानक हमला कर दिया।
🔹 गिरफ्तार आरोपी : तुषार नेताम उर्फ चटनी (23 वर्ष) – निवासी आमापारा, दुर्ग, तिलक वैष्णव उर्फ दादू (22 वर्ष) – निवासी आमापारा, दुर्ग,चंदन कुमार साहू (18 वर्ष) – निवासी आमापारा, दुर्ग
🔹 पुलिस की सख्त कार्रवाई
हत्या में प्रयुक्त धारदार चाकू जब्त कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शाम को शंकर नगर क्षेत्र में आरोपियों का जुलूस निकाला
