भिलाई : न्यूज़ 36 : नंदिनी-अहिवारा क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक युवक लोहे की तलवारनुमा धारदार हथियार लेकर सड़क पर राहगीरों को डराने-धमकाने लगा। सूचना मिलते ही नंदिनी नगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान अमन समुद्रे (22 वर्ष), निवासी रावण भाठा, शंकर नगर, थाना सुपेला, जिला दुर्ग के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ‘गुंडा’ छवि बनाने और सोशल मीडिया पर खुद को दबंग दिखाने के शौक में ऐसा कर रहा था। वह अपने दोस्तों से मिलने नंदिनी-अहिवारा क्षेत्र आया था और वहां सड़क पर तलवार लहराकर लोगों में भय फैलाने लगा।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल ने चंचल प्यूलस, नंदिनी टाउनशिप क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। तलाशी के दौरान पुलिस को आरोपी के पास से लोहे का तलवारनुमा धारदार हथियार मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक पिछले कुछ समय से इलाके में अपनी दबंगई दिखाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस की तत्परता से किसी अप्रिय घटना को होने से पहले ही टाल दिया गया।
