Friday, November 28, 2025

पुलिस ने 5 लाख बैग सहित व्यवसायी को लौटाया

भिलाई : न्यूज़ 36 : एक व्यवसायी का रास्ते में बैग में रखे 5 लाख रुपए गुम गया। पुलिस ने बरामद कर व्यवसायी को लौटाया। भिलाईनगर सीएसपी, सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि सोमवार को प्रार्थी जितेन्द्र जैन (33 वर्ष) निवासी नेहरू नगर सुपेला जो पेशे से व्यवसायी हैं। घर की आवश्यकता के लिए मार्बल लेने गये थे, जो रास्ते में कहीं पर एक्टिवा वाहन से बैग में रखे 5 लाख बैग सहित गिर गया। रकम व बैग गुमने की उन्होंने सूचना दी। आसपास सीसीटीवी कैमरे एवं लोगों से पूछताछ कर संजय गुप्ता (30 वर्ष) निवासी न्यू कृष्णा नगर सुपेला से रकम 5 लाख बैग सहित बरामद कर प्रार्थी को सुपुर्द किया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news