Friday, November 28, 2025

युवक को घर से बाहर बुला चाकू से गोदा, तीनों आरोपी दुर्ग पुलिस की गिरफ्त में

दुर्ग : न्यूज़ 36 : शंकर नगर दुर्ग मे बीति रात हुये हत्या के 3 आरोपियों को मोहन नगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने युवक को घर से बाहर निकाल कर चाकू से गोद दिया था।

थाना मोहन नगर 10 नवम्बर को रात्रि आवेदिका पार्वती निवासी शंकर नगर दुर्ग द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रार्थिया के पति योगेश विश्वकर्मा को रात्रि करीबन 10:30 बजे तुषार, चंदन एव तिलक द्वारा बिना कारण धारदार वस्तु से मार कर चोट पहुंच कर लहुलुहान कर भाग गये। जिसे उपचार हेतु शासकिय अस्पताल दुर्ग लेकर गये जहाँ डॉक्टर द्वारा जाँच करने पर मृत्यु होना बताया गया। लिखित आवेदन पर अपराध धारा 103 (1), 3(5) चीएनएस का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण की पता साजी हेतु विशेष टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु लगायी गई। आरोपीगण तुषार, चंदन, एंव तिलक को खोजकर हिरासत में लिया गया। आरोपीगण के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य होने से विधिवत् गिरफ्तारी की गई। न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

गिरफ्तार आरोपी यह : 1. तुषार नेताम उर्फ चटनी पिता राजेन्द्र नेताम उम्र 23 साल निवासी आमापारा थाना मोहन नगर दुर्ग।

2. तिलक वैष्णव उर्फ दादू पिंता रेवतीदास वैष्णव उम्र 22 वर्ष आमापारा थाना मोहन नगर दुर्ग जिला दुर्ग।

3. चंदन कुमार साहू पिता उत्तम साहू उम्र 18 साल निवासी आमापारा नया पानी टंकी के पास मौहन नगर दुर्ग।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news