Friday, November 28, 2025

बीएसपी में अल्प वेतन व संसाधनों में काम कर रहे ठेका मजदूर, 50 लाख दुर्घटना बीमा की मांग

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करने वाले हजारों ठेका मजदूर अल्प वेतन और और कमतर सुरक्षा संसाधनो के बीच काम करते हैं। इसके चलते कार्य के दौरान जीवन जोखिम में रहता है। इसे देखते हुए यूनियनों ने मजदूरों को दुर्घटना बीमा बीस लाख से बढ़ाकर 50 लाख करने प्रबंधन पर दबाव बनाना शुरु कर दिया है।

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन (इंटक) द्वारा बीएसपी के निदेशक प्रभारी के नाम से महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध एवं ठेका प्रकोष्ठ के विकास चंद्र को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों के लिए 50 लाख रुपये का सामूहिक दुर्घटना बीमा करवाने की मांग की है। यूनियन यूनियन प्रतिनिधियों ने बताया कि बीएसपी ठेकेदार संघ, बीएसपी प्रबंधन और स्टील ठेका श्रमिक यूनियन (इंटक) के संयुक्त प्रयासों से पूर्व में 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा योजना ठेका श्रमिकों के लिए लागू की गई थी, जिसका लाभ अब श्रमिकों को मिलने लगा है। यूनियन ने कहा कि श्रमिकों एवं उनके परिवारों को दुर्घटना की स्थिति में अधिक आर्थिक सुरक्षा एवं सामाजिक स्थिरता प्रदान करने के उद्देश्य से बीमा राशि को बढ़ाकर 50 लाख रुपये किया जाना आवश्यक है।

मिला आश्वासन

बैठक में ठेका श्रमिकों के शोषण रोकने एवं उनके लिए बेहतर वेतन प्रणाली लागू करने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर महाप्रबंधक विकास चंद्र ने कहा कि 50 लाख के बीमा प्रस्ताव पर उच्च प्रबंधन एवं बीएसपी ठेकेदार संगठन के साथ चर्चा की जाएगी। बैठक में यूनियन के पदाधिकारी संजय साहू, सीपी वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, आर दिनेश एवं गुरुदेव साहू उपस्थित थे।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news