Friday, November 28, 2025

उर्स पाक कल 10 नवम्बर को खेदामारा में

भिलाई : न्यूज़ 36 : जामुल के समीपस्थ ग्राम – खेदामारा (नवातरिया) में मोहम्मदिया यंग कमेटी की ओर से हजरत गुलाब शाह रहमतुल्लाह अलैह का 59वाँ उर्स मुबारक सोमवार 10 नवम्बर को मनाया जा रहा है। इस उर्स मुबारक में पूरे छत्तीसगढ़ से बाबा के चाहने वाले मजारे पाक में शिरकत फरमाकर दुवाए खैर करेंगे। उर्स मुबारक में मुख्य अतिथि डोमन लाल कोर्सेवाड़ा (विधायक अहिवारा विधानसभा) और विशेष अतिथि सरस्वती बंजारे (अध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग), जितेन्द्र यादव (सदस्य जिला पंचायत दुर्ग), गोकुल वर्मा (जनपद सदस्य), अनिल बंजारे (ग्राम सरपंच), अमन नारंग (उप सरपंच), राजु भोजक (भा.ज.पा. नेता) शिरकत फरमाऐंगे। सभी जायरीनो के लिये आम लंगर का इंतजाम भी रखा गया है। मोहम्मदिया यंग कमेटी ने शिरकत की गुजारिश की है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news