वर्ष 2025-26 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में उत्पादन में मारी छलांग
स्ट्रक्चरल मिल ने 13 वर्ष पहले के रिकार्ड को किया पार
, भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र ने वित्त वर्ष 2025-26 के पहले सात माह (अप्रैल से अक्टूबर) के दौरान उत्पादन के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की है।
इस अवधि में संयंत्र ने हाट मेटल, क्रूड स्टील, सेलेबल स्टील और रेल उत्पादन व रेल लोडिंग सहित प्रमुख क्षेत्रों में अपने पिछले कीर्तिमानों को पार करते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है। सर्वश्रेष्ठ अप्रैल से अक्टूबर रिकार्ड के साथ ही संयंत्र ने केवल अक्टूबर माह में भी उत्पादन के प्रमुख मापदंडों में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। यह श्रमवीरों के समन्वयित प्रयासों से ही संभव हो पाया। भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस-8 ने 16,27,246 टन हाट मेटल का उत्पादन कर वित्त वर्ष 2024-25 के इसी अवधि में दर्ज 15,85,796 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ रिकार्ड को पार किया। रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल ने 1,03,661 टन उत्पादन दर्ज करते हुए वित्त वर्ष 2012-13 में दर्ज 88,072 टन के रिकार्ड को ध्वस्त किया। माडेक्स इकाई यूआरएम ने इस अवधि में 5,55,856 टन फिनिश्ड रेल, 5,35,414 टन प्राइम रेल तथा 5,18,056 टन लांग रेल उत्पादन रिकार्ड दर्ज करते हुए क्रमशः वित्त वर्ष 2024-25 के इसी अवधि में दर्ज 5,15,744 टन फिनिश्ड रेल, 4,88,445 टन प्राइम रेल तथा वर्ष 2023-24 में दर्ज 4,54,059 टन लांग रेल उत्पादन रिकार्ड का पार किया। इसी क्रम में कुल फिनिश्ड रेल उत्पादन 8,33,422 टन तथा कुल प्राइम रेल उत्पादन 7,62,652 टन दर्ज किया गया। हाट मेटल के उत्पादन में 428 किलोग्राम प्रति टन कोक दर प्राप्त किया जो बेहतर है। ब्लास्ट फर्नेस-6 सर्वश्रेष्ठ 108 किलोग्राम प्रति टीएचण सीडीआई दर दर्ज किया।
एसएमएस-3 नहीं रहा पीछे
भिलाई इस्पात संयंत्र के सभी फिनिशिंग मिलों ने मिलकर इस अवधि में कुल
27,49,741 टन फिनिश्ड स्टील उत्पादन किया जो वर्ष 2024-25 में दर्ज 27,29,269 टन से अधिक है। कुल कूड स्टील उत्पादन 33,39,021 टन दर्ज करते हुए वित्त वर्ष 2023-24 के 32,96,837 टन के रिकार्ड को पीछे छोड़ा। संयंत्र की माडेक्स इकाई, एसएमएस-3 ने कुल इस्पात उत्पादन के साथ-साथ इसी अवधि में सर्वश्रेष्ठ कास्ट स्टील उत्पादन 20,46,028 टन तथा बिलेट उत्पादन 13,91,193 टन का रिकार्ड बनाया है।
लोडिंग में भी बनाया रिकार्ड
संयंत्र के आरएसपम से 1,02,553 टन और यूआरएम से 5,31,445 टन लॉडिग * रिकार्ड दर्ज किया गया जो कि वित्त वर्ष 2023-24 के इसी अवधि में दर्ज क्रमशः 87,141 टन व 4,66,063 टन लोडिंग रिकार्ड से कहीं अधिक है। कुल प्राइम रेल लोडिंग 7,43,560 ० टन टन करते। करते हुए वर्ष 2020-21 के सर्वश्रेष्ठ लोडिंग रिकार्ड 7,05,658 टन को पार किया। इसके अतिरिक्त सेलेबल स्टील लोडिंग 31,94,329 टन दर्ज किया गया, जो कि वर्ष 2023-24 में दर्ज 29,89,466 टन से कहीं अधिक है।
